katniLatest

गणेश उत्सव की तैयारी शुरू, 7 सितंबर को घर-घर व पंडालों में विराजेंगे गजानन

गणेश उत्सव की तैयारी शुरू, 7 सितंबर को घर-घर व पंडालों में विराजेंगे गजानन

कटनी। गणेश उत्सव की तैयारी शुरू, 7 सितंबर को घर-घर व पंडालों में गजानन विराजेंगे।गणेश उत्सव की तैयारी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जोर-शोर से शुरू हो गई है। स्थानीय व बाहर से आए म मूर्तिकार पंडालों में विराजने वाली गणेश बड़ी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे है कलाकार, जहां-तहां सजी छोटी मूर्तियों की दुकानें

गणेशोत्सव समिति सदस्यों ने चौराहों पर पंडाल तैयार करना शुरू कर दिया है। छोटी मूर्तियों की दुकानें बाजारों में सज गई हैं। घर-घर में भगवान को स्थापित कर उनकी अराधना करने के लिए भक्तों द्वारा उत्साह से तैयारी की जा रही है। जिले भर में 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता विराजमान होंगे और 10 दिवसीय उत्सव का शुभारंभ होगा। अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति को भक्तजन विदा करेंगे।

आकर्षित कर रहीं मूर्ति

बाजार में आई छोटी-बड़ी रंग-बिरंगी अगल-अलग मूर्तियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। नगर में विभिन्न समितियों द्वारा इस बार गणेश उत्सव की विशेष तैयारियां की जा रही है।

शहर के सिविल लाइन स्थित श्री विघ्न विनाशक गणेश मंदिर में समिति सदस्यों व भक्तों के द्वारा जार-शोर से उत्सव की तैयारी की जा रही है। यहां पर 10 दिनों तक बड़ी संख्या में भक्त उमड़ते है और भक्तों का मेला लगता है। पंडाल व साज-सज्जा को अंतिम रूप देने के लिए भक्त जुटे हुए है। यहां पर शहर का सबसे बड़ा आयोजन होता है।

इन स्थानों पर तैयारी जारी

शहर के जालवा मंदिर के समीप, गांधी गंज, माधवनगर, संजय नगर, एनकेजे, कुठला सहित बरही, कैमारे, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद, बिलहरी, बड़वारा, रीठी, विजययराघवगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में गणेशउत्सव समिति सदस्यों के द्वारा पंडाल व लाइट के साथ अन्य साज-सज्जा की तैयारी कराई जा रही है।

Back to top button