katniमध्यप्रदेश

बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारी – बहोरीबंद थाना को सौंपी गई रबर बोट व बचाव सामग्री, स्थानीय टीम को दिया गया प्रशिक्षण

बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारी – बहोरीबंद थाना को सौंपी गई रबर बोट व बचाव सामग्री, स्थानीय टीम को दिया गया प्रशिक्ष

कटनी -जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी के अंतर्गत, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक बहोरीबंद थाना को रबर बोट मय OBM इंजन एवं आवश्यक बाढ़ बचाव सामग्री (वाऊचर सहित) सुपुर्द की गई।

यह संपूर्ण सामग्री थाना प्रभारी बहोरीबंद की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गई है। साथ ही, बहोरीबंद थाना क्षेत्र के पुलिस स्टाफ, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं स्थानीय तैराकों को उक्त सामग्री के संचालन एवं उपयोग हेतु आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

इस पहल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित करना है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Back to top button