
एजेंसी, नई दिल्ली (IPL 2025 Final)।IPL में पंजाब का कमबैक धमाकेदार, फाइनल में पहुंचीं प्रीति की टीम… जिंटा ने आंख मारी… फैंस बोले- अब तो ट्रॉफी पक्की। पंजाब ने रविवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वो कर दिखाया, जो 11 वर्षों से नहीं हुआ था। वर्षा के कारण दो घंटे से ज्यादा देर से शुरू हुए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पंजाब की टीम 11 साल बाद आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेलेगी, जहां उसका सामना तीन जून को आरसीबी से होगा।
IPL में पंजाब का कमबैक धमाकेदार, फाइनल में पहुंचीं प्रीति की टीम… जिंटा ने आंख मारी… फैंस बोले- अब तो ट्रॉफी पक्की
मुंबई की टीम ने पंजाब के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा था। कप्तान श्रेयस अय्यर (87*) और नेहाल वढेरा (48) की पारियों से पंजाब ने 19 ओवर में ही ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इससे पहले पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे केकेआर के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था।