शिव मंदिर मसुरहा बाड़ा में श्रीमद्भागवत कथा और श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ में उमड़ रहा जन सैलाब

शिव मंदिर मसुरहा बाड़ा में श्रीमद्भागवत कथा और श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ में उमड़ रहा जन सैला
कटनी-1938 से संचालित संस्था बजरंग बाल रामायण समाज के सौभाग्य से 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक भागवत कथा और श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ के आयोजन में बड़ी संख्या में नगर की धर्म प्रेमी जनता उमड़ रही है। कथा वाचक श्री1008 बद्री प्रपन्नाचार्य युवराज स्वामी के मुखारबिंद से कथा का वाचन किया जा रहा है। इस कथा में 108 से अधिक यजमान बैठे है।पूरे आयोजन में सभी एक परिवार की तरह इस आयोजन में सहयोग कर रहे है।
आज शनिवार के सप्तम दिवस कथा व्यास द्वारा कृष्ण-सुदामा मिलन, परीक्षित मोक्ष कथा श्रवण होगी। वही सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया। कथा के बीच सुंदर भजन, बच्चो द्वारा धार्मिक प्रस्तुति दी जा रही है। आयोजन में प्रतिदिन संतो का आगमन हो रहा है। कथा में सामाजिक संस्थाएं, नगर की धर्मप्रिय जनता और राजनौतिक व्यापारिक नागरिको द्वारा भंडारे में प्रतिदिन सहयोग किया जा रहा है। कल रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.