कटनी आ रही बस में अचानक आग, बाल-बाल बचे यात्री, कुआंखेड़ा मोड़ पर हुई घटना

20 09 2024 damoh katni bus fire 2024920 172613

कटनी। कटनी आ रही बस में अचानक आग, बाल-बाल बचे यात्री। पन्ना जिले के रेपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस इंदौर से कटनी आ रही थी। घटना कुआंखेड़ा मोड़ पर हुई।

बस के ड्राइवर साइड से आग लगना शुरू हुआ और जल्द ही पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। स्थानीय लोगों ने दो यात्रियों को समय पर बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई। ड्राइवर मामूली रूप से झुलस गया।

रेपुरा और कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई, जो आग बुझने के बाद शुरू हुई।

बस कंडक्टर ने बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी आने के कारण वह गर्म होती थी। गनीमत यह रही कि बस में केवल दो सवारियां थीं। यदि बस भरी हुई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

रेपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने दमोह-कटनी रोड से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को किनारे खड़ा कराया ताकि कोई और घटना न हो। ड्राइवर को रेपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया।

इसे भी पढ़ें-  मध्य पूर्व में युद्ध की आशंका: गाजा स्कूल पर इस्राइली हमले में 28 की मौत

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता