पाकिस्तान की अब खैर नहीं: सीडीएस के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे समीक्षा बैठक, भारत के हथियारों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही मिसाइलों का कहर
पाकिस्तान की अब खैर नहीं: सीडीएस के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे समीक्षा बैठक, भारत के हथियारों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही मिसाइलों का कहर

सीडीएस के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे समीक्षा बैठक, BSF ने J&K की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। भारत के हथियारों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही मिसाइलों का कहर! क्वेटा में एक के बाद एक चार जगहों पर हमला।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक के बाद एक चार जगहों पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर समन्वित हमलों की खबर है, जिससे शहर में दहशत फैल गई है!
पाकिस्तान की अब खैर नहीं: सीडीएस के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे समीक्षा बैठक, भारत के हथियारों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही मिसाइलों का कहर
. इन हमलों में तेज़ धमाकों और भारी गोलीबारी की पुष्टि की गई है. सबसे पहला हमला फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय पर हुआ, जहां अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया. चश्मदीदों के अनुसार, पहले कई तेज़ धमाके हुए और फिर हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच ज़बरदस्त गोलीबारी हुई.
दूसरा हमला जंगलबाग क्षेत्र के कंबरानी रोड स्थित कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट पर हुआ, जहां दो ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई. इसके बाद करानी रोड, हजारा टाउन में स्थित एक अन्य सुरक्षा चौकी को भी निशाना बनाया गया. इस हमले में कितनी क्षति हुई है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.
चौथे हमले में अरिफ गली के पास, बोरमा होटल के नज़दीक स्थित एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (ANF) कैंप को भी हथियारबंद हमलावरों ने निशाना बनाया. इस हमले के भी विस्तृत विवरण अभी सामने आ रहे हैं. इससे पहले स्पिन्नी रोड पर हुए एक धमाके में एक व्यक्ति के घायल और तीन अन्य के ज़ख्मी होने की पुष्टि की गई थी. लगातार हो रहे इन हमलों से पूरे क्वेटा में सुरक्षा व्यवस्था चरम पर है.