katniमध्यप्रदेश

एनकेजे क्षेत्र के देवरी हटाई में आंत्रशोध का प्रकोप 50 से अधिक बीमार 4 की हो चुकी मौत

एनकेजे क्षेत्र के देवरी हटाई में आंत्रशोध का प्रकोप 50 से अधिक बीमार 4 की हो चुकी मौ

कटनी। जनपद क्षेत्र कटनी के देवरी हटाई में उल्टी-दस्त का प्रकोप होने के कारण 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हो चुके है और 4 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जब इस प्रकोप की जानकारी मिली तब यहां कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। हालात अब नियंत्रण में है। आंत्रशोध फैलने के बाद इसके कारणों का पता लगाने के लिए पीएचई विभाग को सूचित किया गया जहां गाँव मे आंत्रशोध फैलने की वजह यहाँ नल-जल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन जगह -जगह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण यह बीमारी फैली। जिज़के बाद यहां पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। स्थिति याब नियंत्रण में है।

Back to top button