katniमध्यप्रदेश

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज में नव प्रवेशित बी.कॉम. एवं बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का ओरियनटेशन प्रोग्राम आयोजित

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज में नव प्रवेशित बी.कॉम. एवं बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का ओरियनटेशन प्रोग्राम आयोजि

कटनी- चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वाधान में कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज (चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज) कटनी के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा ओरियनटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदन पूजन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्‌डा द्वारा की गई। नये सत्र में प्रवेश लिए बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को ओरियनटेशन पॉवर प्वाइंट प्रेजेनटेशन प्रोग्राम के माध्यम से विषय एवं पाठ्यक्रमों से सहायक प्राध्यापिका सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर एवं सहायक प्राध्यापक पंकज सेक्सरिया द्वारा अवगत कराया गया तथा उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए बदलावों को भी बताया गया। इसी तरह कला विभाग द्वारा भी नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को उनके पाठ्यक्रमों एवं विषयों से सहायक प्राध्यापक डॉ. शैलेन्द्र वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक रीतेश निगम द्वारा अवगत कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी महाविद्यालय के सिल्वर जुबली वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी हैं, महाविद्यालय अपने प्रारम्भिक वर्षों से लेकर अब तक नित नये परिवर्तन से विद्यार्थियों के स्वर्णिम विकास में योगदान दे रहा है। आगामी वर्षों में ऑटोनॉमस दर्जा मिलने के बाद महाविद्यालय में अनेक परिवर्तन होंगे जैसे: समय से परीक्षा, परीक्षा परिणाम, समय पर पाठ्यक्रम की पूर्णता सुनिश्चित होगी। महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री ने महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण का लाभ लेकर अपने भविष्य को इतना उज्ज्वल करें कि हम सभी को आप लोगों पर गर्व हो।

कार्यक्रम के अंत में कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या एवं सहायक प्राध्यापक रवि यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। ओरियनटेशन प्रोग्राम में चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डॉयरेक्टर देवाशीष चड्डा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, उप-प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष शरद निरंकारी, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, कम्प्यूटर साइंस विभाग विभागाध्यक्ष आराधना अग्रहरि, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. आर.आर.एस. परिहार, रीतेश निगम, लाइब्रेरियन नीलम राजवानी, अतुल जैन, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा मुकेश गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका ऋचा डेंगरे, सहायक प्राध्यापक रवि यादव, पंकज सेक्सरिया, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका गुप्ता, सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर, सहायक प्राध्यापक अरूण कुमार चौधरी, विधि सहायक प्राध्यापिका डॉ. ऋतिका साहनी आहूजा माला उपाध्याय हेमलता पटेल, सुश्री रोहिणी सिंह ठाकुर रोशनी बड़गैयां सुश्री प्रभा मिश्रा पवन केवट प्रदीप श्रीवास्तव मनोज मिश्रा सुश्री वैशाली सिंह सोनिया रावत सोनिका रैकवार बीरेन्द्र कुशवाहा सुश्री श्रृष्टि जैन एवं अन्य समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

Back to top button