Latest

गणेशोत्सव पर्व पर महापौर की नागरिकों से अपील : मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं की करें स्थापना

गणेशोत्सव पर्व पर महापौर की नागरिकों से अपील : मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं की करें स्थापन

स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं से संभव

कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विघ्नहर्ता श्री गणेश सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं नई ऊर्जा का संचार करें।

महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों से गणेश उत्सव में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं, जबकि मिट्टी की प्रतिमाओं के विसर्जन से वे शीघ्रता से पानी में घुल जाती है, जिससे प्रकृति को कोई हानि नहीं होती।

महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे गणेशोत्सव पर्व पर परंपरा एवं आस्था के साथ-साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दें और अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना करें।

Back to top button