katniमध्यप्रदेश

सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव मंदिरों में हुआ शिवलिंग निर्माण अभिषेक पूजन

सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव मंदिरों में हुआ शिवलिंग निर्माण अभिषेक पूज

कटनी-2025 का पहला सावन सोमवार व्रत आज 14 जुलाई को श्रावण मास के पहले ही दिन है। आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस साल के सावन माह का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ है सावन के पहले सोमवार के दिन 2 शुभ योग भी बने हैं। पहला प्रीति योग और दूसरा सर्वार्थ सिद्धि योग है. सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो भी कार्य करेंगे, वह सफल होगा. इस योग में की गई पूजा पूर्ण फल प्रदान करती है. सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त, शुभ योग, मंत्र और महत्व के बारे में बताती है शहर क़े मधई मंदिर पहरुआ शंकर मंदिर एस बी आई तिराहा जालपा मंदिर ब्राह्मण सत्संग भवन में जिला ब्राह्मण समाज सहित अन्य मंदिरों में सुबह से शंकर भगवान का अभिषेक पूजन शिवलिंग निर्माण का क्रम चलता रहा l

Back to top button