katniमध्यप्रदेश

जाग्रति कॉलोनी मे किया गया आंवला नवमी पूजन प्रसाद वितरण

...

जाग्रति कॉलोनी मे किया गया आंवला नवमी पूजन प्रसाद वितर

कटनी-कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है .. इसी संदर्भ मे तिलक काॅलेज रोड जाग्रति काॅलोनी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निजनिवास पर मातृशक्तियों ने बडे हर्षोल्लास के साथ मिलकर आंवला वृक्ष की विधिवत पूजा-पाठ कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया और अपने परिवार, समाज कल्याण और मानवता जनहित में प्रभु श्रीहरि और माता लक्ष्मी से सबके जीवन की मंगलकामना करते हुए उनके जीवन सुखमय और हमेशा स्वस्थ रहे भगवान से दीर्घायु की प्रार्थना कील

 

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि .आंवला नवमी जिसे हम आप मनुष्य के जीवन की मनोकामना पूर्ण करने वाला इच्छा नवमी भी कहते है और आज के दिन इस पेड के नीचे बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण करने का एक विशेष ही मान्यता हैं.और इस दिन आप कोई भी नया काम बिना मुहुर्त के भी शुरुआत कर सकते हो. और इस पुनीत पावन अवसर पर कुछ विशेष योग भी बनते है जिनका मानव जीवन पर विशेष ही प्रभाव पड़ता है..इस पुनीत पावन अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग अंशुल आंनद तिवारी, सुनीता चतुर्वेदी, आभा बर्मन, संध्या जायसवाल,सुश्री अदिती तिवारी,सुश्री प्रियाशी ,सुश्री गौरी सोनी, सुश्री शिखा गोस्वामी, मोहनी तिवारी ,अर्चना दुबे, रावी बर्मन,मालती राठौर, रितु पांडेय नीलम श्रीवास,शांति विश्वकर्मा,संध्या गुप्ता रोशनी तिवारी, रेखा तिवारी,सहित अन्य सम्मानित महिलाओ बेटियों और नटखट बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया .
..

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button