माधवनगर पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में मिली सफलता
कटनी -माधवनगर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, कटनी में पेश किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश पटेल एवं टीम के अन्य सदस्यों के प्रयास से मिली है।
घटना का विवरण दिनांक 3 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई थी। इस आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान अमकुही पहाड़ी के पास एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी कंधे पर लेकर झिंझरी की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखते ही वह व्यक्ति घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, जिससे उसकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत हुईं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जोगेन्द्र वंशकार उम्र 26 वर्ष, निवासी झिंझरी, थाना माधवनगर बताया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। इसके बाद, आरोपी के विरुद्ध थाना माधवनगर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आवैध मादक पदार्थ कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदानइ
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के साथ उप निरीक्षक राकेश पटेल, सहायक उप निरीक्षक बहाव खान, प्रधान आरक्षक अजीत, आरक्षक मुकेश और आरक्षक लोकेन्द्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।