
अब छत से कूद गई अर्चना, गिरने के बाद भी पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी. जमीन पर गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और तड़पने लगी. इस पूरी घटना का वीडियो किसी पड़ोसी ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अब छत से कूद गई अर्चना, गिरने के बाद भी पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग
उत्तर प्रदेश में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी. इस घटना का 38 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये घटना अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के दौंकोली गांव में हुई. छत से छंलाग लगाने वाली महिला का नाम अर्चना है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अर्चना, के पति का नाम सोनू है. दोनों की शादी को लगभग छह साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. अर्चना के भाई, अंकित कुमार (थाना खैर के सभापुर गांव के निवासी), ने बताया कि शादी के बाद से ही अर्चना को उसके पति सोनू, ससुर प्रेमपाल, सास नेहनी देवी, जेठ प्रमोद, और जेठानी दुर्गेश देवी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उनकी मांग थी कि अर्चना अपने मायके से पांच लाख रुपये नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल लाए।अब छत से कूद गई अर्चना, गिरने के बाद भी पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग