katniमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास आवंटन कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न करना उनकी उपेक्षा- मनीष पाठक

...

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास आवंटन कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न करना उनकी उपेक्षा- मनीष पाठ

11 नवंबर 2024- नगर पालिक निगम कटनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास आवंटन कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न करनें पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नाराजगी व्यक्त करते हुए निगमायुक्त को लिखा पत्र । श्री पाठक के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 168 हितग्राहियों का आवास आवंटन का कार्यक्रम नगर पालिक निगम कटनी के एम.आई.सी हाल में आयोजित किया गया जिसकी कोई सूचना / आमंत्रण जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई इससे एसा प्रतीत होता है कि, निगम प्रशासन द्वारा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है जो अनुचित एवं निंदनीय है ।

 

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि, हितग्राहियों द्वारा आवास हेतु पूर्ण राशि जमा करनें के उपरांत भी भवन आवंटन नहीं किया जाना साथ ही हितग्राहियों की सूची विभाग द्वारा उपलब्ध न कराना विभाग की लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता सिद्ध करती है ।

इसी प्रकार पूर्व में आई.एच.एस.डी.पी. योजना के हितग्राहियों को भवन आवंटन के समय भी इसी प्रकार का कृत्य किया गया था । इससे एसा प्रतीत होता है कि,निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की सीधे उपेक्षा की जा रही है,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनातमाक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करानें हेतु आयुक्त को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button