Latest

Nila Drum Ka Dar: डर के आगे नीला ड्रम, पत्नी की धमकी से डरा पति‍; चार दिन से घर नहीं गया

Nila Drum Ka Dar: डर के आगे नीला ड्रम, पत्नी की धमकी से डरा पति‍; चार दिन से घर नहीं गया

Nila Drum Ka Dar: डर के आगे नीला ड्रम, पत्नी की धमकी से डरा पति‍; चार दिन से घर नहीं गया , पत्नी ने जमीन नाम न करने पर पति के 24 टुकड़े करने की धमकी क्या दी कि पीड़ित चार दिन से घर तक नहीं गया है। वह रिश्तेदारियों में रहकर समय काटने को मजबूर है। पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने मंगलवार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाद दायर करने को प्रार्थना पत्र दिया है।

पति ने लगाई न्याय की गुहार

यूपी के बदायूं स्थित बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तीन अप्रैल को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। उसने बताया था कि उसकी पत्नी करीब सात साल से उससे अलग दिल्ली में अन्य व्यक्ति के साथ रहती आ रही है। उसके नाम पर एक करोड़ रुपये की संपत्ति भी की थी। जिसमें एक मकान बिसौली और एक मकान दिल्ली में भी खरीदकर दे दिया है। अब पति के पिता के नाम की 27 बीघा जमीन जबरन अपने नाम कराना चाहती है। जमीन नाम न करने पर 24 टुकड़े करने की धमकी दे रही है।

पत्नी ने जमीन नाम न करने पर पति के 24 टुकड़े करने की धमकी क्या दी कि पीड़ित चार दिन से घर तक नहीं गया है। वह रिश्तेदारियों में रहकर समय काटने को मजबूर है। पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने मंगलवार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाद दायर करने को प्रार्थना पत्र दिया है।

पत्नी ने तोड़ा घर का ताला

दो अप्रैल को समय लगभग सुबह आठ बजे पत्नी व उसके पिता ने चार पांच लोगों के साथ असलहा लेकर घर पर आ गए। पिता के नाम की जमीन को बेटी के नाम करने का दबाव बनाने लगें। विरोध किया तो युवक व उसके पिता के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। पत्नी बोली कि काट कर ड्रम में जमा देंगे, 24 टुकड़े करूंगी तब पता लगेगा, जमीन नाम करते हो या नहीं। पत्नी ने घर में ताला डाल दिया है।

Nila Drum Ka Dar: डर के आगे नीला ड्रम, पत्नी की धमकी से डरा पति‍; चार दिन से घर नहीं गया

पीड़ित पत्नी के डर से चार दिन से रिश्तेदारियों में रह रहा है। उसका कहना है कि घर गया तो पत्नी जबरन संपत्ति नाम करा लेगी और मार देगी। तीन अप्रैल से अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मंगलवार को पीड़ित पति ने न्यायालय में वाद दायर करने को प्रार्थना पत्र दिया है।

Back to top button