नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition: ऑफ-रोड एक्सेसरीज, जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस। Land Rover (लैंड रोवर) ने अपनी मशहूर एसयूवी डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन (Defender 110 Trophy Edition) की कीमत का एलान कर दिया है।
नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition: ऑफ-रोड एक्सेसरीज, जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस
Land Rover Defender 110 Trophy Edition की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह गाड़ी लैंड रोवर के ऐतिहासिक कैमल ट्रॉफी वाहनों को समर्पित है और इसमें दमदार ऑफ-रोड एक्सेसरीज और विजुअल अपडेट्स दिए गए हैं।
इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट “डिफेंडर ट्रॉफी” इवेंट से जुड़ा है। जो एक ऑफ-रोड प्रतियोगिता है और कैमल ट्रॉफी जैसे पुराने रोमांचक अभियानों से प्रेरित है।
दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस
नई डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 345bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है।
नई डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 345bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है।
ऑफ-रोड के लिए खास एक्सेसरीज
साधारण डिफेंडर के मुकाबले, ट्रॉफी एडिशन में कई एडवांस्ड ऑफ-रोड एक्सेसरीज दी गई हैं। इनमें रूफ रैक, आगे और पीछे के मडफ्लैप्स, डिप्लॉयबल साइड लैडर, स्नॉर्कल (रेज्ड एयर इंटेक) और साइड पैनियर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसे खास डीप सैंडग्लो येलो और केसविक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मैट प्रोटेक्टिव फिल्म में भी खरीदा जा सकता है।
साधारण डिफेंडर के मुकाबले, ट्रॉफी एडिशन में कई एडवांस्ड ऑफ-रोड एक्सेसरीज दी गई हैं। इनमें रूफ रैक, आगे और पीछे के मडफ्लैप्स, डिप्लॉयबल साइड लैडर, स्नॉर्कल (रेज्ड एयर इंटेक) और साइड पैनियर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसे खास डीप सैंडग्लो येलो और केसविक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मैट प्रोटेक्टिव फिल्म में भी खरीदा जा सकता है।
दमदार लुक और स्पेशल डिजाइन
डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन के एक्सटीरियर में ब्लैक थीम दी गई है। जैसे कि बॉनेट, रूफ, साइड क्लैडिंग, व्हील आर्च, और स्कफ प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इस पर स्पेशल ट्रॉफी डीकल्स बोनट और C-पिलर पर दिए गए हैं। एसयूवी में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो या तो ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स में आते हैं।
डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन के एक्सटीरियर में ब्लैक थीम दी गई है। जैसे कि बॉनेट, रूफ, साइड क्लैडिंग, व्हील आर्च, और स्कफ प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इस पर स्पेशल ट्रॉफी डीकल्स बोनट और C-पिलर पर दिए गए हैं। एसयूवी में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो या तो ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स में आते हैं।
अंदर से लग्जरी और प्रीमियम फील
केबिन की बात करें तो इसमें एबनी विंडसर लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, लेजर-एनग्रेव्ड एंड कैप्स, और खास ‘ट्रॉफी’ बैजिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर लगा क्रॉसबीम बाहरी रंग के साथ कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे एसयूवी को एक पर्सनल टच मिलता है।
केबिन की बात करें तो इसमें एबनी विंडसर लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, लेजर-एनग्रेव्ड एंड कैप्स, और खास ‘ट्रॉफी’ बैजिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर लगा क्रॉसबीम बाहरी रंग के साथ कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे एसयूवी को एक पर्सनल टच मिलता है।
बाकी वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को तीन बॉडी स्टाइल्स 90, 110 और 130 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये (90 डीजल वेरिएंट) से शुरू होकर 2.60 करोड़ रुपये (110 ऑक्टा एडिशन वन) तक जाती है। इंजन ऑप्शंस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8, और नया 4.4-लीटर टर्बो पेट्रोल V8 इंजन शामिल हैं।
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को तीन बॉडी स्टाइल्स 90, 110 और 130 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये (90 डीजल वेरिएंट) से शुरू होकर 2.60 करोड़ रुपये (110 ऑक्टा एडिशन वन) तक जाती है। इंजन ऑप्शंस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8, और नया 4.4-लीटर टर्बो पेट्रोल V8 इंजन शामिल हैं।
Related Articles
-
कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~कलेक्टर ने बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 117 आवेदकों की समस्यायें, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश -
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की पीड़ा, दिए त्वरित समाधान के निर्देश -
कटनी की बेटियों का नेशनल मंच पर परचम—जेतवानी सिस्टर्स ने रेसलिंग में रचा स्वर्णिम इतिहास,किरन और नवल जेतवानी ने डीएवी नेशनल चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण–रजत पदक, प्रदेश और विद्यालय का बढ़ाया मान -
गणतंत्र दिवस व गांधी निर्वाण दिवस पर शहर में बंद रहेगा मांसाहारी पदार्थों का क्रय-विक्रय -
कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~कलेक्टर ने किया ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण -
आवास चेकर द्वारा सत्यापन कार्य में लापरवाही बरती जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने जताई नाराजगी, शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले अधिकारियों की करी सराहना -
संकल्प से समाधान अभियान:~जिला पंचायत सीईओ ने दिए शत प्रतिशत सैचुरेशन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों को तत्परता पूर्वक लाभ दिलाने के निर्देश -
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक कल बुधवार को -
सेवा भर्ती नियमों में संसोधन करने व नियमितीकरण की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, कलेक्ट्रेट के सामने शुरू किया धरना -
घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों पर मामला दर्ज -
चाका में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर मामला -
जनगणना में बाधा डालने पर 1,000 रुपये जुर्माना और तीन वर्ष की जेल -
पीपीपी मॉडल के विरोध में ‘शहर बंद’, का मिलाजुला असर -
नितिन नबीन भाजपा के निर्विरोध 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन -
UP: सहारनपुर में पांच लोगों की मौत से हड़कंप, गोली लगे शव घर में पड़े मिले -
नगर निगम द्वारा मंगलवार को वार्ड स्तर पर आयोजित की जाएगी जल सुनवाई,नागरिकों की जल संबंधी शिकायतों का होगा समाधान -
चण्डिका नगर में विकास का नया अध्याय,30 लाख की लागत से सीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्नव,र्षों पुरानी जल निकासी समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम -
उदघाटन के बाद कटनी होकर गुजरी सिलीगुड़ी जंक्शन-पनवेल जंक्शन अमृत भारत ट्रेन, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों पर होगा ठहराव -
जिला अस्पताल स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण करने पहुँची अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की टीम, मिली अनगिनत कमियां -
ऐसे टूर्नामेंटों से निखरती हैं खेल प्रतिभाएं : अशोक विश्वकर्मा,ग्राम पंचायत बिचुआ में क्रिकेट का महाकुंभ, 16 टीमें ले रहीं हिस्सा
