Neem Insecticide: नीम से बनाये शक्तिशाली जैविक कीटनाशक, उपयोग से आस-पास भी नहीं फटकेंगे कीड़े-मकौड़े

Benefits of Neem Insecticide: नीम के औषधीय गुणों के कारण इसका इस्तेमाल भारत में पौराणिक काल से ही दवायें बनाने और बीमारियों के इलाज के लिये किया जाता रहा है.नीम में मौजूद इसके औषधीय गुणों के कारण नीम को अमृत की उपाधि भी दी जाती है. नीम के पेड की छाल, पत्तियां, टहनियां, निबोरी और यहां तक की इसकी जड़ तक हर चीज किसी न किसी काम में आती ही है. लेकिन क्या आप जनते हैं कि नीम का प्रयोग खेती में करने से कई हजार रुपयों की बचत भी हो सकती है. जी हां, नीम से बना कीटनाशक न सिर्फ कम लागत में ही फसलों से कीड़े-मकोड़ों को दूर करता है बल्कि फसलों को पोषण भी प्रदान करता है. नीम का कीटनाशक से फसल और किसानों को सिर्फ फायदेमंद ही नहीं, किफायती सौदा भी है. आइये जानते है नीम से कीटनाशक बनाने का तरीका और इसके फायदे।
नीम से कीटनाशक बनाने की विधि (Method of making insecticide from Neem)
नीम के कीटनाशक को गांव में घरेलू कीटनाशक के नाम से जानते हैं, हालांकि कई किसान जहरीले कैमिकलों को छोड़कर नीम के कीटनाशक का ही इस्तेमाल करते हैं. नीम के कीटनाशक से फसल और किसानों को सिर्फ फायदेमंद ही नहीं, किफायती सौदा भी है. आइये जानते है नीम से कीटनाशक बनाने का तरीका
- नीम का जैविक कीटनाशक बनाने के लिये सबसे पहले किसी बड़े बर्तन में 10 लीटर पानी लें.
- इसके बाद 5 किग्रा नीम की हरी या सूखी पत्तियां और नीम की निंबोली को बारीक पीस कर पानी में डाल दें.
- अब इस मिश्रण में 10 किग्रा. छाछ और 2 लीटर गोमूत्र के साथ 1 किलो लहसुन को पीसकर मिला दें.
- इसके बाद इस मिश्रण को मिलाने के लिये नीम की बड़ी सी टहनी या डंडी का इस्तेमाल करें
- अब इस घोल को 5 दिनों तक किसी बडे बर्तन में ढंककर रख दें और समय-समय पर डंडी की मदद से घोल को मिलाते रहें.
- इसके बाद 5 दिनों के बाद इस घोल का रंग दूधिया होने पर 200 मिलीग्राम साबुन और 80 मिलीग्राम टीपोल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- इस मिश्रण किसी साफ कपड़े की मदद से छान लें, इस तरह से नीम का जैविक कीटनाशक तैयार जाता है.
ये भी पढ़े: मारुति की ये कार 5.37 लाख कीमत और 35.6 के माइलेज के साथ लाए घर,पॉवरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी लाजवाब
फसल और मिट्टी के लिए नीम कीटनाशक के फायदे (Benefits of Neem insecticide for crops and soil)
- नीम का कीटनाशक पूरी तरह जैविक तरीकों से प्राकृतिक संसाधनों की मदद से बनाया जाता है, जो फसल और मिट्टी दोनों के लिये लाभदायक है.
- फसलों में मौसम के बदलाव के चलते कीड़े लगना आम बात है, लेकिन नीम का कीटनाशक इस्तेमाल करने से कीड़े-मकोड़ों के साथ बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.
- वैसे तो सब्जी फसलों पर नीम का कीटनाशक का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इससे प्रभावित होकर किसान बागों में और कपास की फसल पर भी छिड़काव कर रहे हैं.
- खेतों में छिड़का जाने वाला रसायन फसलों के साथ-साथ किसानों के लिये जानलेवा है. एक रिसर्च के मुताबिक खेतों में रसायनिक कीटनाशक के इस्तेमाल से कई किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है. लेकिन नीम का कीटनाशक से फसल और किसानों को सिर्फ फायदेमंद ही नहीं, किफायती सौदा भी है.