व्यापारकृषि समाचार

गोबर से ये प्रोडक्ट बना कर 1 लाख से 2 लाख रुपये महीना कमा सकते है जानिए इसके उपयोग

गोबर से ये प्रोडक्ट बना कर 1 लाख से 2 लाख रुपये महीना कमा सकते है जानिए इसके उपयोग गोबर से बने पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट के बारे में जिनकी आप शुरुआत कर सकते हैं और उनकी बिक्री करके आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। गाय के गोबर को बेकार समझा जाता था लेकिन आप के समय में सब कुछ बदल चुका है।

ऐसे में नई-नई मशीनों के बदौलत गोबर किसानों के लिए एक स्रोत बन चुका है जिसके माध्यम से किसान बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि अत्याधुनिक मशीन गोबर को जैविक खाद बायोफ्यूल निर्माण सामग्री के रूप में किस प्रकार से बदल देती है।

गोबर खाद वाली मशीन

यह मशीन घूमने वाली ड्रम के माध्यम से ताजा गोबर को सुखा कर के उसको ठोस और तरल हिस्से में बदल देती है।  इसके बाद सुखा ठोस पदार्थ को छोटे-छोटे टुकड़े में दबाकर बायोफ्यूल की तरह चलाया जा सकता है। इसी प्रकार से तरल पदार्थ को खाद बनाकर डिजास्टर में डालकर जैविक बायोगैस में बदल दिया जाता है या सीधे पौधों में डालकर प्राकृतिक तरल खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। एक मशीन गोबर सुखाने वाली होती है जिसको आपको खरीदना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : Mp News परीक्षा से पहले ही Social Media पर पेपर लीक हो रहे है, शिक्षा मंडल ने नए आदेश जारी किए

गोबर से बनने वाले प्रोड़क्ट

कुछ किसान इससे टिकाऊ घर बनाने का नया तरीका निकाल रहे हैं मशीन गोबर को दबाकर ऐसे पत्ते या ईट बना देते हैं जिनके माध्यम से घर बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है अगर जुट और चुने जैसी चीजों के साथ इस मिलाया जाए तो गोबर मजबूत और गर्मी रोकने वाला बन जाता है इसके साथ ही दीवारों हर्ष और छत पर यह लाजवाब काम करता है।

यह भी पढ़े : भारत में काजू और बादाम 40 से 50 रुपये में 1 किलो मिलते है , जानिए किस जिले में मिलते है

गोबर से बायोगैस प्लांट

बायोगैस प्लांट वाली किसानों के लिए गोबर का पूरा इस्तेमाल करने के लिए एक और कमल की मशीन मार्केट में मौजूद है या मशीन गैस बनने के बाद बचे हुए गोबर को चीट कर अलग कर देती है जिसके बाद ठोस गोबर को बेहतरीन तरीके से जैविक खाद बनाने का इस्तेमाल में लिया जा सकता है वही तरल गोबर को खेतों पर स्प्रे किया जा सकता है या सिंचाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Yamaha फ़िर से मार्केट में तूफ़ान मचाने Yamaha Rx 100 लॉन्च कर रहा 250cc का इंजन 75 किलोमीटर माइलेज के साथ

Back to top button