katniLatest

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और जन परिषद ने गणेश चतुर्थी पर धंती बाई शासकीय स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को लंचबॉक्स भेंट किया

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और जन परिषद ने गणेश चतुर्थी पर धंती बाई शासकीय स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को लंचबॉक्स भेंट किया

...

कटनी। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और जन परिषद ने गणेश चतुर्थी पर धंती बाई शासकीय स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को लंचबॉक्स (टिफिन) भेंट किया।

भारत का प्रत्येक बच्चा शिक्षण सामग्री से वंचित नहीं होना चाहिए: समाजसेवी मंजूषा गौतम

कटनी जिले की अग्रणी और सबसे ज्यादा सक्रिय निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाली सामाजिक संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और जन परिषद के द्वारा लंचबॉक्स टिफिन भेंट किया गया।

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका सचिव अधिवक्ता और जन परिषद महिला इकाई के जिला अध्यक्ष समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर धनती बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशा चतुर्वेदी जी ने फोन पर समाजसेवी मंजूषा गौतम को जानकारी दी कि विद्यालय में कुछ बहुत ही जरूरतमंद छात्र छात्राओं के पास लंच बॉक्स नहीं है।

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था और जनपरिषद के सहयोग से लंच बॉक्स की व्यवस्था की गई। फिर स्कूल प्राचार्य निशा चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी  शालिनी सोनी जी रही और विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रद्धा शुक्ला जी एवं जया पाठक जी रही।

इसे भी पढ़ें-  नान प्रबंधक की करतूत तबादला होने क़े बाबजूद बेक डेट पर दिया मिल को ब्लेक लिस्ट

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि एवं संस्था प्रभारी को सभी को तिलक लगाकर मोतियों की माला पहनकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।

मंजूषा गौतम को जानकारी दी है कि विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ बहुत ही जरूरत मंद बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है ऐसे लगभग 21 बच्चे जिन्हें बहुत आवश्यकता है। जानकारी लगते ही तत्काल में मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका समाज सेवी मंजूषा गौतम ने 21 बच्चों को लंचबॉक्स ( टिफिन) उपलब्ध कराई।

आगे समाज सेवी मंजूषा गौतम ने कहा उन्हें स्कूल पर पहुंचने पर और जानकारी लगी कि कुछ बच्चों को और डे्स , बेल्ट,और जूते ,की भी आवश्यकता है। संस्था आगे आने वाले समय में जो भी बच्चों के लिए मदद हो पाएगी वो जरूर करेंगी।

इस आयोजन में संस्था पदाधिकारी समाजसेवी मंजूषा गौतम, समाजसेवी शालिनी सोनी,जया पाठक, रश्मि राय, प्रिया तिवारी ,समा्ट गौतम,विराट गौतम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं में मिथिलेश सिंह, संगीता गौतम, शालिनी कोटवार ,रंजीता बर्मन, अंजना सेन ,मीरा सेन ,साक्ष

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button