मोदी सरकार के स्ट्रीट वेंडरों को परेशान कर रहा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, आए दिन सब्जी व फल लूटना हुई आम बात, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा लूटमार का वीडियो

मोदी सरकार के स्ट्रीट वेंडरों को परेशान कर रहा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, आए दिन सब्जी व फल लूटना हुई आम बात, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा लूटमार का वीडिय
कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहर के अंदर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है या ये कहे कि नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पूरी तरह से निरंकुश हो गया है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की गुंडागर्दी से सबसे ज्यादा परेशान मोदी सरकार के स्ट्रीट वेंडर हो रहे हैं जो सरकार से लोन लेकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। शहर में दिन भर अतिक्रमण दस्ते की गुंडागर्दी चलती रहती है। इसके बाद देरशाम तक अतिक्रमण दस्ते की गुंडागर्दी आम बात हो गई है। गरीब फल व सब्जी विक्रेताओं की फल सब्जी लूटना अतिक्रमण दस्ते की आदत में सुमार हो चुका है। अतिक्रमण दस्ता कभी भी उन व्यापारियों को परेशान नहीं करता, जिनकी दुकान तो 10 फीट की है और दुकान का सामान 20 फीट तक सडक़ में फैला रहता है। अतिक्रमण दस्ते का टारगेट केवल और केवल गरीब फल व सब्जी विक्रेता रहते हैं। बहरहाल गतदिवस अतिक्रमण दस्ते की लूटमार का एक वीडियो सोशन मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अतिक्रमण दस्ते के दिहाड़ी कर्मचारी गरीब फल व सब्जी विक्रेताओं की फल व सब्जी लूटते दिखाई दे रहे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण दस्ते के दिहाड़ी कर्मचारी बकायदा पुलिस की तरह खाकी वर्दी पहने रहते हैं और इनके वाहन में भी पुलिस का सायरन लगा हुआ रहता है। जिसके कारण इनके गैर कानूनी कृत्य से पुलिस की छवि भी खराब होती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि वो अतिक्रमण दस्ते के द्धारा खाकी वर्दी पहनने व वाहन में पुलिस का सायरन लगाने के संबंध में नगर निगम आयुक्त से बात करेंगे। वहीं अतिक्रमण दस्ते की गुंडागर्दी को लेकर नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।






