katniमध्यप्रदेश

कुलिया में अवैध अतिक्रमण रोकने नगर निगम ने लगया दरवाजा

...

कुलिया में अवैध अतिक्रमण रोकने नगर निगम ने लगया दरवाज

नगर निगम के एक कर्मचारी ने किया अवैध कब्जा,दरवाजे की चाबी भी उसी के पास रखवा दी

कटनी।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथगंज वार्ड में शहीदद्बार के पास स्थित कुलिया में वार्ड के सैकडो लोगों द्बारा अवैध कब्जा हटाये जाने आयुक्त एवं वार्ड पार्षद मिथलेश जैन से शिकायत की थी।
आयुक्त ने अवैध कब्जा रोकने के लिये कुलिया में एक जालीदार लोहे का दरवाजा लगाने के निर्देश दिये विगत दिनों निगम इंजीनियर द्बारा लोहे का दरवाजा तो लगा दिया गया लेकिन अतिक्रमण कर्ता का अतिक्रमण नहीं हटा जिससे वार्डवासियों में रोष व्याप्त है।बताया जाता है कि कुलिया के दरवाजे की चाबी भी अतिक्रमण कर्ता के पास है वह नगर निगम में कर्मचारी भी है तथा ईंट गिट्टी रेत का कारोबार करता है।कुलिया में गेट लगने के बावजूद भी उसके द्बारा रेत गिट्टी ईट रखवा दी गयी कुछ लोगों ने आपत्ति उठायी तो विवादित स्थिति बनी और अतिक्रमण कर्ता कर्मचारी ने जोश में बोल दिया कि नगर निगम आयुक्त ने कुलिया में सामग्री रखने बोला है।

आपको बता दे कि वार्ड के लोगों द्बारा नामजद शिकायत की गयी थी इसके बावजूद अतिक्रमण कर्ता के हाथों में ही गेट की चाबी सौंपकर अतिक्रमण को सुरक्षित क्यों किया गया हालांकि इस संबंध की शिकायत दोबारा आयुक्त एवं वार्ड पार्षद मिथलेश जैन से की गयी तथा अतिक्रमण कर्ता कर्मचारी का अतिक्रमण हटाने और चाबी वापस लेने मांग की गयी है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button