katniLatestमध्यप्रदेश

दैनिक भास्कर के गरबे में पहुंचे विधायक संजय सतेन्द्र पाठक, कहा- कन्याएं साक्षात दुर्गा स्वरूप, संजू भैया के साथ सेल्फी लेने लगी रही होड़, देखें फोटो

दैनिक भास्कर के गरबे में पहुंचे विधायक संजय सतेन्द्र पाठक, कहा- कन्याएं साक्षात दुर्गा स्वरूप, संजू भैया के साथ सेल्फी लेने लगी रही होड़, देखें फोटो

...

कटनी। समाचार पत्र दैनिक भास्कर के गरबे में पहुंचे विधायक संजय सतेन्द्र पाठक, कहा- कन्याएं साक्षात दुर्गा स्वरूप, संजू भैया के साथ सेल्फी लेने लगी रही होड़, देखें फोटो

विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेन्द्र पाठक आज साधूराम स्कूल में आयोजित भास्कर गरबे में शिरकत करने पहुँचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत वंदन किया गया। विधायक श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में गरबे में आई सभी कन्याओं को देवी स्वरूप बताते हुए उन्हें प्रणाम किया। उन्होंने ने कहा गरवा भी देवी की आराधना के समान है।

कई बच्चो की जिद पर उन्होंने गरबा स्थल पहुँच कर सेल्फी भी ली। इस दौरान कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की पत्नी और उच्च न्यायालय अधिवक्ता नूपुर धमीजा रंजन ने भी विधायक संजय की संजय पाठक की उपलब्धियां गिनाई। विधायक ने भी उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

बड़ी संख्या में गरबे लोग मौजूद थे। इस दौरान बरिष्ठ पत्रकार सुनील मुरारी समाजसेवी मनीष गेई वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, अनुज तिवारी, गुड्डा जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button