विधायक संजय पाठक व निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की भाभी श्रीमती अलका पाठक का हार्ट अटैक से दुःखद निधन

कटनी। विधायक संजय पाठक तथा निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की भाभी तथा अमित पाठक की मातुश्री श्रीमती अलका पाठक का आज दोपहर हार्ट अटैक से आसमयिक दुखद निधन हो गया वे 71 वर्ष की थीं
विधायक श्री पाठक ने बताया कि हमारे परिवार के सबसे बड़े भाई और गायत्री मंदिर समिति के कार्यवाहक सदस्य श्री प्रदीप भैया पाठक की धर्मपत्नी भाभी श्रीमती अलका पाठक का हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया है। श्रीमती अलका पाठक हँसमुख मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं। सामाजिक जीवन मे उनकी प्रशंसा पूरे क्षेत्र में होती थी। इस तरह उनके आसमयिक दुनिया से चले जाने से पूरा परिवार मित्र तथा क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं। श्रीमती अलका पाठक का कल मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।
मिली जानकारी के अनुसार सीएल पाठक वार्ड निवासी प्रतिष्ठित नागरिक प्रदीप पाठक जी की पत्नी एवं विधायक संजय पाठक की भाभी 74 वर्षीय श्रीमती अलका पाठक जी का आज शाम हृदय गति रुक जाने की वजह से निधन हो गया,शाम 4 बजे के आस पास सीने में दर्ज एवं बैचेनी होने की शिकायत के बाद परिजन उन्हें डॉक्टर चांडक हॉस्पिटल ले गए थे जहां डॉक्टर के द्वारा किए जा रहे इलाज एवं अथक प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।