katniLatestमध्यप्रदेश

विधानसभा में विधायक संजय पाठक ने नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच रोड बनाने का मुद्दा उठाया, नई सड़क निर्माण से किसानों को 20 किलोमीटर के चक्कर से मिलेगी राहत

कटनी । मप्र के मानसून सत्र के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने याचिका के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के बरही तहसील अन्तर्गत आने वाली ग्राम नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच रोड बनाने मुद्दा उठाया

उन्होंने अपने प्रश्न के माध्यम से बताया कि उस क्षेत्र के दोनों प्रमुख गांवों के बीच सीधी सड़क नहीं है जबकि दोनों गांवों में बड़ी आबादी निवास करती है खेती किसानी सहित आवश्यकताओं के लिए इन गांवों के साथ ही आसपास के गांवों के लोगों का भी आना जाना लगा रहता है पर उनको इसके लिए बग़ैहा मोड़ होते हुए लगभग 20 किलोमीटर का लगाना पड़ता है।

गर्मी सहित सूखे मौसम में ग्रामीण पगडंडी के माध्यम से खेती किसानी सहित अन्य कार्यों से आतेजाते है पर बरसात और उसके बाद के समय में मोटरसाइकिल, टैक्टर जैसे वाहन फस जाते हैं। यदि 3–4 किलोमीटर के इस ढर्रे पर सड़क का निर्माण से किसानों को दोनों गांवों के बीच 20 किलोमीटर के आने जाने वाले चक्कर में पेट्रोल डीजल का बड़ा खर्चा होता जो किसानी के लिए बचेगा इस सड़क के अतिशीघ्र निर्माण की आवश्यकता है इस लिए विभाग मंत्री जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से नदावान से कुठिया मंहगमा रोड के निर्माण की मांग करता हूं।

Back to top button