महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकटेश सत्संग भवन में आयोजित श्री राम कथा का श्रवण कर कथाव्यास से लिया आशीर्वाद,नगर की सुख-समृद्धि एवं सद्भाव के लिए की मंगलकामना

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकटेश सत्संग भवन में आयोजित श्री राम कथा का श्रवण कर कथाव्यास से लिया आशीर्वा, नगर की सुख-समृद्धि एवं सद्भाव के लिए की मंगलकामन
कटनी – महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विगत दिवस श्री वेंकटेश सत्संग समिति कटनी के संयोजन में श्री अखिल भारतीय श्रीस्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोष्ठी न्यास द्वारा वेंकटेश भवन नई बस्ती में आयोजित श्री राम कथा स्थल पहुंचकर श्रद्धा एवं भक्ति भाव से कथा का श्रवण करते हुए भगवान श्रीराम, माता सीता एवं कथा व्यास श्री रामकृष्णाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने इस अवसर पर नगर के नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना करते हुए कहा कि ऐसी धार्मिक कथाएं समाज में सद्भाव, संस्कार एवं आस्था को सुदृढ़ करती हैं।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती सूरी ने कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच बैठकर श्री राम हनुमान मिलन एवं सुग्रीव शरणागति के अमृत वर्णन का श्रवण किया, तथा कथा आयोजकों से भेंट कर नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से जनजागृति एवं सामाजिक एकता के संदेश के लिए साधुवाद व्यक्त किया।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि “भगवान श्रीराम की जीवन लीला हमें धर्म, कर्तव्य और मर्यादा का संदेश देती है। जब नगरवासी इन आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हैं, तब नगर में स्वतः शांति, सौहार्द और विकास वातावरण निर्मित होता है।









