कृषि समाचार

Marathwadi Buffalo: 1200 किलो तक दूध देने वाली मराठवाड़ी भैंस को पालकर होगी तगड़ी कमाई, दूध बेचकर बन सकते हैं अमीर

Marathwadi Buffalo: 1200 किलो तक दूध देने वाली मराठवाड़ी भैंस को पालकर होगी तगड़ी कमाई, दूध बेचकर बन सकते हैं अमीर। देश दुनिया में दूध की तेजी से बढ़ती मांग से आजकल दूध के व्यवसाय कर लोग तगड़ी कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी दूध के व्यवसाय से मोटा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही एक भैंस की नस्ल के बारे में जिसे पाल कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ये भैंस महाराष्ट्र में पाई जाने वाली मराठवाड़ी भैंस है जो एक दुधारू पशु है. इस भैंस को एक प्राचीन नस्ल भी कहा जाता है. ये भैंस दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है. ये भैंस एक ब्यांत में 1200 किलो तक दूध देने की क्षमता रखती है.

ये भी पढ़े: 5.27 लाख कीमत और 27km की माइलेज के साथ Eeco का नया मॉडल लॉन्च, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

मराठवाड़ी भैंस का दूध बेचकर बन सकते हैं अमीर

मराठवाड़ी भैंस को एक प्राचीन नस्ल भी कहा जाता है. इसका दूध वसा और प्रोटीन से भरपूर होता है. ये दूध दही, घी, मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों के लिए अच्छा माना जाता है. ऐसे में मराठवाड़ी भैंस की दूध उत्पादन क्षमता और अन्य खासियतों की वजह से इसे डेयरी फार्मिंग के लिए एक फायदेमंद माना जाता है. मराठवाड़ी भैंस मुख्य तौर पर महाराष्ट्र के बीड, परभणी, जालना, नांदेड़, लातूर व उस्मानाबाद जनपदों में पाई जाती है.

Marathwadi Buffalo: 1200 किलो तक दूध देने वाली मराठवाड़ी भैंस को पालकर होगी तगड़ी कमाई, दूध बेचकर बन सकते हैं अमीर

Marathwadi Buffalo | Dairy Farming

मराठवाड़ी भैंस से होगा तगड़ा दूध उत्पादन

मराठवाड़ी भैंस से तगड़ा दूध उत्पादन पाने के लिए आप भैंस को संतुलित आहार दें. जिसमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन पर्याप्त मात्रा में हो. भैंस को स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण में रखना चाहिए. भैंस का नियमित रूप से टीकाकरण कराना चाहिए. ये नस्ल पशुपालकों की आय बढ़ाने में मदद कर रही है.

ये भी पढ़े: बेहतरीन कैमरे और शानदार फीचर्स से DSLR को मात देगा Redmi का ये शानदार स्मार्टफोन, Vivo और Oppo की बढ़ाएगा टेंशन

1200 किलो तक दूध देने की क्षमता रखती है मराठवाड़ी भैंस

मराठवाड़ी भैंस के आकार की बात करें तो ये एक मध्यम आकार की भैंस है. इसका रंग काला होता है. जबकि इसके सींग लंबे और घुमावदार होते हैं. इसका वजन 300 से 400 किलो के बीच होता है. जबकि ये भैंस एक ब्यांत में 1200 किलो तक दूध देने की क्षमता रखती है. मराठवाड़ी भैंस को फलीदार चारे व तूड़ी भोजन के तौर पर पसंद है.

Back to top button