Breaking रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की जांच के लिए पहुंची NIA समेत कई एजेंसियां

Detonator on Railway Track 2

Breaking रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की जांच के लिए पहुंची NIA समेत कई एजेंसियां मध्यप्रदेश से आज यह खबर रेलवे के लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल खंडवा-भुसावल रेल खंड के सागफाटा और डोंगरगांव स्टेशन के बीच डेटोनेटर (ट्रेन को रोकने के लिए उपयोग होने वाला पटाखा) का उपयोग कर एक आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की यह जांच है।

गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन जैसे ही सागफाटा और डोंगरगांव के बीच पहुंची अचानक डेटोनेटर फटने शुरू हो गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी लेकिन कोई कारण पता नहीं चला।

जांच दल सागफाटा स्टेशन के पास उस स्थान की जांच पड़ताल करने पहुंचा था, जहां डेटोनेटर फोड़ कर ट्रेन को रोका गया था। जांच एजेंसियां और रेलवे के अधिकारी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं

इस घटना की जांच रेलवे इंटेलीजेंस, एटीएस, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, आरपीएफ और नेपानगर थाना पुलिस कर रही है।

आपको बता दें कि ट्रेन रोकने वाले पटाखे कहे जाने वाले डेटोनेटर ट्रैक मैन, चाबी मैन व रेलवे फाटक में पदस्थ कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। यदि कर्मचारियों को कहीं रेल पटरी टूटने अथवा किसी और वजह से ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा महसूस होता है, तब वे पास रखे दस पटाखों में से दो को रेल पटरियों पर रख कर फोड़ते हैं। जिससे लोका पायलट को संकेत मिल जाता है और वह ट्रेन रोक देता है।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता