Fire in katni कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँधी गंज हल्दीराम गली स्थित आज सुबह सुबह करीब दस बजे के लगभग राहुल गेम पार्लर में अचानक आग लग गयी।
आग का जब पता लगा जब दूकान क़े अंदर से बहुत धुआँ निकलने लगा उसके बाद आग ने पूरी दुकान क़ो अपने चपेट मे ले लिया।
दूकान मे रखे कंप्यूटर लेपटॉप गेम ऐसेसीरीज फर्नीचर सहित अन्य समान जलकर ख़ाक हो गया, जिसकी क़ीमत लाखों मे बताई जा रही। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ओर दमकल दस्ता मोके पर पहुंचा ओर आग पर नियंत्रण किया गया लेकिन जब तक दूकान पूरी तरह जल चुकी थी।