Latest

महू: केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने का मेल आया, लिखा 15 अगस्त को होगी घटना

महू: केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने का मेल आया, लिखा 15 अगस्त को होगी घटना

महू: केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने का मेल आया, लिखा 15 अगस्त को घटना होगी , इंदौर की महू तहसील से खबर है कि यहां सिमरोल के केंद्रीय विद्यालय को एक धमकी भरा ई मेल आया है। इस मेल में स्‍कूल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। यह मेल बुधवार को आया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और जिस मेलआईडी से यह मेल भेजा गया उसकी जांच में जुट गई है।  महू तहसील के सिमरोल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आईआईटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय में दो दिन पहले मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की शाम को विद्यालय की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया। इसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही उसमे कई गालियां भी लिखी हुईं थी।

 

इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल के मेल पर धमकी मिली थी। स्कूल प्रबंधन ने थाने में जानकारी देरी से दी है। हमने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेल आईडी में किसी का नाम है।

Back to top button