Mahindra Thar अब 5 डोर में लॉन्च होगी इसमें तगड़ा स्पेस मिलेगा पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च
Mahindra Thar अब 5 डोर में लॉन्च होगी इसमें तगड़ा स्पेस मिलेगा पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च महिंद्रा की ऑफ रोड एसयूवी थार को आज के समय किसी पहचान की जरूरत नहीं है। इसका नाम कंपनी की सबसे सफल एसयूवी में शामिल है। कंपनी ने इसकी अपार सफलता को देखते हुए यह फैसला किया था कि महिंद्रा थार को 5 डोर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। अब काफी लंबे इंतजार के बाद यह खबर सामने आ रही है।
साल 2024 की शुरुआत में महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। स्पॉट की गई इस नई एसयूवी में कई बदलाव देखने को मिले हैं।
Mahindra Thar 5 पेट्रोल इंजन
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×4 का विकल्प भी कंपनी बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए ऑफर करने वाली है। इसके बेस मॉडल में रियर व्हील ड्राइव का विकल्प दिए जाने की संभावना है। एसयूवी को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, हाइड एडजेस्टेबल सीटबेल्ट, फ्रंट सीटों के बीच एक सेंट्रल आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स के साथ बाजार में उताने वाली है। कई रिपोर्ट का कहना है कि इसमें कुछ अप्डेट्स के साथ वही 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
व्हील बेस को मौजूदा मॉडल की तुलना में कंपनी ने काफी बड़ा कर दिया है। हाल ही में स्पॉट हुई थार में नए अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं। जो डायमंड कट अलॉय व्हील हैं। इस एसयूवी का टेस्टिंग मॉड्यूल राउंड शेप एलईडी और डीआरएल के साथ स्पॉट हुआ है। कंपनी ने इसके व्हील बेस को काफी बड़ा कर दिया है।