Automobile

एडवांस फीचर्स के साथ लांच होंगी Mahindra Thar Electric Version 400 किलोमीटर की रेंज के साथ

एडवांस फीचर्स के साथ लांच होंगी Mahindra Thar Electric Version 400 किलोमीटर की रेंज के साथ ऑटो सेक्टर की फोर व्हीलर इंडस्ट्री के Mahindra Thar की अलग पहचान बाज चुकी है। यह अब तक की सबसे प्रीमियम एसयूवी में गिना जा रहा है। वही तेजी से बढ़ती ईवी के डिमांड को देखते हुए थार जैसे शानदार एसयूवी को डिजाइन करने वाली कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अब इसे नए और अपडेटेड कर इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है।कंपनी ने यह बताया है की इलेक्ट्रिक वर्जन का नाम mahindra Thar E रखा गया है।

आने वाले सालो में यह ईवी मार्केट की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक होगी जो सबका पसंदीदा होगा। आगे इस लेख में यही महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के बारे में चर्चा करने वाले हैं. कम्पनी के लिए यह बिल्कुल नया है आगामी संस्करण है जो नेए डिज़ाइन भाषा और सुविधाओं के साथ आएगी। इस कार को महिंद्रा कंपनी ने अपने नए प्लेटफ़ॉर्म INGLO P1 पर तैयार किया है।

 Mahindra Thar Electric Version रेंज

कई ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक इसमें 75 किलो वाट तक के हैवी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाना है तो सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज में सक्षम होगी। इसमें मिलने वाले फास्ट चार्जिंग के वजह से इसके बैटरी को आप मात्र 1 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Holi धमाका ऑफर में TVS दे रही बम्पर डिस्काउंट सिर्फ 4,194 रुपए की EMI में इस होली घर लाये धांसू बाइक

 Mahindra Thar Electric Version एडवांस फीचर्स

ऑटो एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि इस महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को कंपनी 5 दरवाजे के साथ लॉन्च करने वाली है। वही इसकी व्हीलबेस भी पहले के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकती है। वही यह 5 डोर कार पूरी तरह एडवांस फीचर्स और भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हालाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे लॉन्च डेट और पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है।

Traffic नियम हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों का चालान कटेगा जानिए ये नया नियम

 Mahindra Thar Electric Version कीमत और लॉन्च

कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि कंपनी अपने कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को साल 2025 के अंत तक या फिर 2026 के पहले तिमाही में लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि महिंद्रा अपनी इस नई थार E को भारत में मात्र ₹25 लाख (एक्स शोरूम, कॉम्पिटिटिव कीमत) पर लॉन्च कर सकती है। यह कार जीप के इस्तेमाल किए गए ICE इंजन वाली थार से अधिक कीमत पर आएगी।

यह भी पढ़े :  Railway News रेलवे यात्रियों को अब 10 रूपए किराया लगेगा रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी

Back to top button