Latest

माधवनगर सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष बने रहेंगे वीरू तीर्थानी, संरक्षक मण्डल ने इस्तीफा किया नामंजूर

कटनी(यशभारत.काम)। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधवनगर के संरक्षक मण्डल ने अध्यक्ष वीरेन्द्र तीर्थानी(वीरू) का इस्तीफा मंजूर न करते हुए अस्वीकार कर दिया है। सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से जारी बयान के मुताबिक वीरेंद्र तीथार्नी द्वारा पूर्व में अध्यक्ष पद से दिया गया इस्तीफा माधवनगर सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक मंडल द्वारा विचार करने के उपरांत स्वीकार नहीं किया है। संरक्षक मंडल का मानना है कि वीरेंद्र तीर्थानी का अनुभव, मार्गदर्शन एवं समाज के प्रति उनकी निष्ठा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः वह पूर्ववत् अपने पद पर बने रहेंगे और पंचायत के समस्त कार्यों का संचालन पूर्व की भांति करते रहेंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने समाज लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की भ्रांति या भ्रम न फैलाएं और अध्यक्ष वीरेन्द्र तीर्थानी को सहयोग प्रदान करें।

Back to top button