Lokayukta Raid In Sihor: सीहोर नगर पालिका में रिश्वतखोरी का मामला: इंजीनियर पर कार्रवाई
Lokayukta Raid In Sihor: सीहोर नगर पालिका में रिश्वतखोरी का मामला: इंजीनियर पर कार्रवाई, मध्य प्रदेश में सीहोर नगर पालिका के इंजीनियर पर मकान निर्माण की अनुमति को लेकर 70 हजार रुपये की रिश्तव मांगने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के आवेदन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इंजीनियर पर कार्रवाई की है।
Adrak Ki Kheti: मोतिहारी में अदरक की खेती का बूम, किसानों की आय में
सोमवार की सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टीम ने दो कर्मचारियों को आरोपित बनाया है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के इंजीनियर ने मकान निर्माण की अनुमति के लिए 70 हजार की मांग की थी, जिसकी शिकायत आवेदक ने की थी। इसके बाद छापा मारा गया।
जानकारी अनुसार सोनवार को लोकायुक्त डीएसपी के साथ टीम ने कार्रवाई की। आवेदक सुरेश दांगी ने शिकायत की थी कि इंजीनियर रमेश वर्मा ने उनके लुनिया चौराहे स्थित प्लाट पर मकान निर्माण के लिए रिश्वत मांगी थी।