Latest

Lok Sabha Speaker: सत्‍ता पक्ष और वि‍पक्ष दोनों असमंजस में, स्पीकर पद के लिए कल सुबह 11 बजे होगा मतदान

Lok Sabha Speaker: सत्‍ता पक्ष और वि‍पक्ष दोनों असमंजस में, स्पीकर पद के लिए कल सुबह 11 बजे होगा मतदान, सत्‍ता पक्ष और वि‍पक्ष दोनों असमंजस में हैं वि‍पक्ष को यह एहसास नहीं हो पा रहा कि‍ वह मेजॉरि‍टी में नहीं है यानी उनकी सरकार नहींं बनी है। जबकि‍ यही हाल सत्ताधारी एनडीए पक्ष का भी है जीत के बावजूद कनफयूजन  में है कि‍ कौन बनेगा लोकसभा स्‍पीकर। क्‍योंकी लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है और अब स्पीकर पद को लेकर चुनाव होगा। ओम बिरला एनडीए तो के सुरेश विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार होगा, जब स्पीकर पद के लिए मतदान होगा।

 

लोकसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण जारी

संसद सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा सदस्यों का शपथ लेना जारी है। जो कल शपथ लेने से बच गए थे, वो आज शपथ ले रहे हैं। आज अभी तक भाजपा सांसद संबित पात्रा, अपराजिता सारंगी और पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली।

‘ये मेरा नहीं, पार्टी का फैसला’- के सुरेश

विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पर के सुरेश ने कहा कि मैंने अपना नामांकन भर दिया है। यह पार्टी का फैसला है, मेरा नहीं। लोकसभा में ये राय थी कि स्पीकर सत्ताधारी दल का और डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए। डिप्टी स्पीकर पद पर हमारा अधिकार है, लेकिन वे (एनडीए) इसके लिए तैयार नहीं हैं। सुबह 11.50 तक हमने सरकार के जवाब का इंतजार किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो हमने नामांकन भर दिया।’

स्पीकर चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन पर बरसे केंद्रीय मंत्री

विपक्षी गठबंधन की तरफ से के. सुरेश को लोकसभा स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा ‘उन्होंने (विपक्ष) कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय कर लें, फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे! हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। अच्छी परंपरा तो यह होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि कोई खास व्यक्ति या खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।’

26 जून की सुबह 11 बजे होगा मतदान

लोकसभा स्पीकर पद के लिए कल यानी 26 जून की सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश उम्मीदवार होंगे।

Back to top button