Latest

गरबा मस्ती में झूमे सनशाइन अकादमी के नन्हे छात्र

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नवरात्रि के पावन अवसर पर आज शनिवार को सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में गरबा मस्ती का आयोजन किया गया l जिसमे सभी बच्चे दांडिया सहित गरबे की वेशभूषा में नजर आये l इस महोत्सव मे बच्चों ने गरबा की धुन पर गरबा नृत्य किया। गरबा मस्ती में नृत्य करते समय सभी बच्चों के चेहरे प्रसन्नित नजर आये। सभी बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। गरबा महोत्सव में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अलग अलग इनाम से नावाजा गया l नवरात्रि में गरबा द्वारा देवी दुर्गा के प्रति आस्था और भक्ति व्यक्त करते है l इसके अतिरिक्त, गरबा सांस्कृतिक एकता और प्रेम का संदेश देता है और शारीरिक व्यायाम का भी एक बेहतरीन तरीका है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की इंचार्ज श्रीमति नाजनीन मैम मौजूद रहीं l उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां भी जरूरी हैं। इनसे व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। इसके साथ ही स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमति शबनम अख्तर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l

Back to top button