Latest

सनशाइन एकेडमी के नन्हे बच्चों ने सीखा पारिवारिक महत्व

कटनी(YASHBHARAT.COM)। आज सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नन्हे बच्चों ने पारिवारिक महत्व को समझा। इस एक्टिविटी का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच की बॉन्डिंग को मजबूत करना।आजकल के व्यस्त समय में अभिभावकों का अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय बिताना मुश्किल हो जाता है, जो बहुत जरूरी है। इस एक्टिविटी के दौरान बच्चों और अभिभावकों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं का आनंद लिया।स्कूल की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button