katniमध्यप्रदेश
पारंपरिक गरबा में गुजराती ड्रेस में झूमें नन्हे बच्चे
पारंपरिक गरबा में गुजराती ड्रेस में झूमें नन्हे बच्च
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कटनी – शारदेय नवरात्रि के अवसर पर पिछले पांच वर्षों से लगातार हो रहे लिटिल नेस्ट kids गरबा का आयोजन लिटिल नेस्ट द्वारा छोटे बच्चों के लिए किया गया। कार्यक्रम की आयोजक नूपुर बजाज ने बताया कि हम लोगों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर लगातार पांच वर्षों से लिटिल नेस्ट kids गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन साल से 12 साल तक के लगभग 50 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ko आकर्षक गुजराती पैटर्न पर भेष-भूषा, फेस पेंटिंग की गई। साथ ही, आयोजन में सेल्फी पॉइंट, फोटो वूड्स भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में समाजसेवी शिखा ओबेरॉय और सौम्या रांधेलिया ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार भेंट किए गए।”
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे