सायना स्कूल में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न. कृष्ण की तरह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएँ छात्र- डाॅ शर्मा

कृष्ण की तरह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएँ छात्र- डाॅ शर्म
सायना स्कूल में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्
कटनी, सायना इन्टरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर छात्र – छात्राओं सहित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ सायना के प्राचार्य डाॅ0 आदित्य कुमार शर्मा, मैनेजमेंट प्रतिनिधि मि. ऋषि अरोरा, हेडमास्टर लोकेश दुबे, कमल सरेचा, समन्वयक रीत मोंगा एवं सायना किड्स की प्रभारी श्रीमती भारती शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह को पूजन हेतु स्थापित किया । जहाँ आचार्य श्री दिनेश शर्मा एवं दिलीप झा ने विधिपूर्वक पूजन कराया। तदोपरांत छात्र – छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने कृष्ण भक्ति के गीत गाया और नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षकों द्वारा भी भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया । इस अवसर पर हेडमास्टर डाॅ0 लोकेश दुबे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आज हम भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं। यह दिन केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। श्रीकृष्ण ने हमें सिखाया कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ आएँ, हमें सदैव धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। उनका बचपन नटखट और हँसमुख था, लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े हुए उन्होंने समाज को न्याय,प्रेम,मित्रता और कर्तव्य का महत्व बताया। भक्तों द्वारा दी गई मधुराष्टकम् की प्रस्तुति एवं मनमोहक भजन ने सबको रोमांचित कर दिया ।मि. शुभम चौहान के निर्देशन में तैयार समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। सायना के प्राचार्य डाॅ0 आदित्य कुमार शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि गीता का उपदेश हमें यह याद दिलाता है कि व कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो। यह शिक्षा हर विद्यार्थी के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। पढ़ाई हो, खेल हो या जीवन का कोई और क्षेत्र यदि हम पूरी लगन और निष्ठा से प्रयास करेंगे, तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को भी कृष्णजी की तरह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए, मित्रता निभानी चाहिए और सदैव सच बोलने व न्याय करने का प्रयास करना चाहिए। अंत में आरती व प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संयोजिका श्वेता शुक्ला के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्यक्रम का सफल संचालन लक्षणा निगम एवं प्रीति पाठक ने किया।