Health

आइए जानते हैं बीटरूट फेसपैक के क्या होते हैं फायदे

1. एक्ने की समस्या से राहत

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार बीटरूट में फोलेट, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंटस उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली मुहांसों की समस्या हल होती है। स्किन पर सीबम सिक्रीशन से राहत मिलती है, जिससे त्वचा पर अतिरिक्त तेल कम होता है, जो एक्ने का कारण साबित होता है। इसे नियमित तौर पर चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा पर एक्ने के चलते बनने वाले दाग धब्बों से राहत मिलती है।

2. झाईयां होगीं दूर

एनआईएच के अनुसार स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर चुकदर में बीटालेन पिगमेंट पाया जाता है। इससे त्वचा में मेलेनिन का प्रभाव कम होने लगता है और त्वचा पर बढ़ने वाली झाइयों की समस्या से राहत मिल जाती है। चुकंदर में दही मिलाकर चेहरे पर लबाने से स्किन का टैक्सचर इंप्रूव होता है और हाईपरपिगमेंटेशन से राहत मिल जाती है।

आइए जानते हैं बीटरूट फेसपैक के क्या होते हैं फायदे

3. एजिंग के प्रभावों से मुक्ति

विटामिन सी से भरपूर चुकंदर को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या से राहत मिलती है और स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद फोलेट और एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा की इलास्टीसिटी को बरकरार रखने में मदद करती है।

READ MORE : https://Astrology : जीवन में चाहिए सुख और करियर में सफलता, फिर भूलकर न करें इन ग्रहों को नाराज

4. स्किन को रखे हाइड्रेट

चेहरे पर चुकंदर का फेसपैक अप्लाई करने से त्वचा पर बढ़ने वाले रैशेज, इचिंग और जलन से राहत मिलती है। चुकंदर में पाई जाने वाली एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपटीज़ और 87 फीसदी पानी की मात्रा त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त करने में मदद करती है। इससे त्वचा मुलायम और लोचदार बनी रहती है।

Back to top button