
1.24 ₹ प्रति किमी चलेगी ई स्कूटर, Hero Vida VX2 – सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर । भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की ड़िमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. हाल के दिनों में हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 VX2 की कीमतों में बड़ी कटौती की है. कंपनी ने एक नया बैटरी रेंटल मॉडल Battery as a Service (BaaS)पेश किया है, जिससे स्कूटर की शुरुआती कीमत में 15,000 रुपए की कमी की गई है. अब ये स्कूटर सिर्फ 44,490 रुपए(एक्स-शोरूम) में आती है, जो पहले 59,490 रुपए थी।
क्या है BaaS (Battery as a Service)?
इस स्कीम के तहत ग्राहक स्कूटर की बैटरी को रेंट पर ले सकते हैं. यानी आपको बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि जितना चलाएंगे, उतना किराया देंगे. राइडर को हर किलोमीटर के हिसाब से शुल्क देना होता है. इस मॉडल का फायदा यह है कि शुरुआती लागत कम हो जाती है. आप अपने प्लान के हिसाब से इसे सलेक्ट कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन प्लान की कीमत कितनी है.
1.24 ₹ प्रति किमी चलेगी ई स्कूटर, Hero Vida VX2 – सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
Vida VX2 Go वेरिएंट के BaaS प्लान
Vida VX2 Go, जो कि बेस वेरिएंट है उसके लिए दो विकल्प हैं 3 साल और 5 साल प्लान3 साल का प्लान
प्रति किलोमीटर खर्च: ₹1.24
कम से कम मासिक दूरी: 1,200 किमी (लगभग 40 किमी रोजाना)
हर महीने भुगतान: ₹1,488
अगर आप महीने में तय दूरी पूरी नहीं भी करते, तब भी तय रकम चुकानी होगी.
5 साल का प्लान
प्रति किलोमीटर खर्च: ₹1.47
न्यूनतम मासिक रनिंग: 750 किमी (25 किमी प्रतिदिन)
मंथली खर्च: 1,103 रुपए
Vida VX2 Plus वेरिएंट के प्लान
टॉप मॉडल VX2 Plus के लिए 2, 3 और 5 साल की अवधि वाले प्लान में आती है
2 साल का प्लान
मंथली पेमेंट: ₹2,160
मासिक दूरी: 2,400 किमी
प्रति किमी फीस: ₹0.90 (सबसे कम)
3 साल का प्लान
मंथली शुल्क: ₹1,584
1,600 किमी की मंथली लिमिट
प्रति किमी खर्च: ₹0.99
5 साल का प्लान
800 किमी/महीना की लिमिट
मंथली पेमेंट: ₹1,128
प्रति किलोमीटर फीस: ₹1.41
इन प्लानों के अलावा, ग्राहकों को ₹1,199 की एक बार की स्टांप ड्यूटी और डॉक्युमेंटेशन फीस भी देनी होगी.