व्यापारFEATUREDLatestराष्ट्रीय

फ्री Jio Coin पाने का शानदार मौका! जानें कैसे कमा सकते हैं फ्री में Jio Coin

फ्री Jio Coin पाने का शानदार मौका! जानें कैसे कमा सकते हैं फ्री में Jio Coin

फ्री Jio Coin पाने का शानदार मौका! जानें कैसे कमा सकते हैं फ्री में Jio Coin। जहां देखो हर तरफ Jio Coin की चर्चा हो रही है, हर कोई फ्री में क्वाइन कमाना चाहता है लेकिन क्वाइन को कमाया कैसे जाए? ये एक बड़ा सवाल है, इस सवाल ने लोगों को परेशान किया हुआ है क्योंकि बहुत से लोगों को इस सवाल की जानकारी है लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इस बात का पता नहीं है कि क्वाइन कमाने का सही तरीका क्या है?

फ्री Jio Coin पाने का शानदार मौका! जानें कैसे कमा सकते हैं फ्री में Jio Coin

नोट करें इस ऐप का नाम

जियो क्वाइन कमाने का एक ही रास्ता है और वो है JioSphere ऐप, इस ऐप को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड द्वारा डेवलप किया गया है. एंड्रॉयड फोन चलाने वाले यूजर्स को ये ऐप गूगल प्ले स्टोर तो वहीं आईफोन चलाने वाले यूजर्स को ये ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर मिल जाएगा.

How to Earn JioCoin

एक बात जो हम साफ कर देना चाहते हैं वह यह है कि जियो क्वाइन को खरीदने की जरूरत नहीं है, आप फ्री में जियो क्वाइन को कमा सकते हैं. क्वाइन कमाने के लिए आपको सबसे पहले फोन में JioSphere ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप पर अकाउंट बनाइए और फिर साइन-इन कीजिए. अकाउंट क्रिएट करने के लिए ये ऐप मोबाइल नंबर और नाम पूछेगा, मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

अकाउंट बनने और साइन-इन करने के बाद फ्री जियो क्वाइन कमाने के लिए आपको इंटरनेट सर्फिंग के लिए इस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा, जितना ज्यादा आप इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे उतना ही ज्यादा आपको क्वाइन मिलेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि फ्री जियो क्वाइन को ऐप में मिलने वाले Polygon वॉलेट में जमा किया जाएगा।

फ्री Jio Coin पाने का शानदार मौका! जानें कैसे कमा सकते हैं फ्री में Jio Coin

ध्यान दें

मुकेश अंबानी या फिर जियो की ओर से जियो क्वाइन को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऊपर बताए गए ऐप में जियो क्वाइन नजर आ रहे हैं.

Back to top button