Ladli Behna Yojna- Money Transferred In Account On 1st March: सिंगल क्लिक से आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी दसवीं किश्त
Ladli Behna Yojna- Money Transferred In Account On 1st March: सिंगल क्लिक से आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी दसवीं किश्त

Ladli Behna Yojna- Money Transferred In Account On 1st March: सिंगल क्लिक से आज लाड़ली बहनों के खातों में दसवीं किश्त आएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार 1 मार्च 2024 को प्रातः 10ः30 बजे उज्जैन से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितलाभ अंतरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हितग्राहियों को किश्त का अंतरण किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट लिंक webcsat.gov.inèmpècmevents पर किया जायेगा।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने आदेश जारी कर लाड़ली बहनों के किश्त अंतरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से एन.आई.सी कलेक्ट्रेट के साथ – साथ जिले के प्रत्येक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्यदल की सदस्य सहित लाड़ली लक्ष्मी की बालिका हितग्राही, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित कर हषोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया है। विदित हो कि कटनी जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।