#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana Help Desk लाड़ली बहना योजना के लिए कटनी में बना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम इनकी लगी डियूटी, फोन नम्बर भी जारी

Ladli Behna Yojana Help Desk मध्यप्रदेश में जबर्दस्त लोकप्रिय होती जा रही लाड़ली बहना योजना 2023 का क्रियान्वयन दिनांक 25 मार्च 2023 से katni जिले के अंतर्गत नगरीय निकास एवं जनपद पंचायत के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। प्रतिदिन निकायों से प्राप्त समस्या एवं निराकरण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में पृथक से लाड़ली बहना नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गयी है। कटनी का प्रशासन भी अब योजना को लेकर अति संवेदनशील हो गया है। कटनी में भी एक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है।

Ladli Behna Yojana Help Desk katni

FB IMG 1680131819477 FB IMG 1680131825588

क्षेत्र से प्राप्त पोर्टल संबंधित समस्या के निराकरण हेतु निम्नांकित अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी नियत की जाती है। संबंधित अधिकारी कल दिनांक 30 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम कटनी में ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे कंट्रोल रूम में सूचना के अदान प्रदान हेतु दूरभाष क्रमांक
07622-220070 उपलब्ध रहेगा ।

Back to top button