katniमध्यप्रदेश

कुठला पुलिस ने दुर्गा पंडाल मे की महाआरती

...

कुठला पुलिस ने दुर्गा पंडाल मे की महाआरत

कटनी -थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे अपने बल के साथ क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं, पण्डालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इन्द्रानगर स्थित दुर्गा पण्डाल में पहुँचे जहाँ पर अपने थाना स्टॉफ के साथ दुर्गा प्रतिमा की महाआरती में सम्मिलित हुए आरती समापन के बाद कुठला पुलिस ने श्रद्धालुओं से ज्वारा एवं दुर्गा विसर्जन को लेकर चर्चा की और बताया कि दिन में विसर्जन करे रात्रि के समय में पण्डालों की खाली न छोड़े कोई व्यक्ति अवश्य रुके और पूरी तरह से वैरिकेटिंग की जाए करेंट एवं आग से बचाव के उपाय एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में शांति एवं सौहाद्र बना रहे इसकी भगवान से कामना की महाआरती में गणमान्य नागरिक, समस्त इन्द्रानगरवासी एवं थाना कुठला स्टॉफ उपस्थित रहे ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button