Latest

25 जनवरी को कोटा व 27 जनवरी को रीवा से प्रयागराज के लिए होगा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन

स्पेशल ट्रेन में 15 थर्ड एसी कोच एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगें

कटनी। यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुम्भ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज होकर गाड़ी संख्या 09817/ 09818 कोटा-रीवा-कोटा के मध्य 03-03 ट्रिप कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन संचालित किया जाएगा।इस महाकुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन में 15 थर्ड एसी कोच एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगें। गाड़ी संख्या 09817/ 09818 कोटा-रीवा-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन कोटा से दिंनाक 25 जनवरी, 07 एवं 22 फरवरी,2025 को तथा रीवा से दिंनाक 27 जनवरी, 09 एवं 24 फरवरी,2025 को चलेगी। गाड़ी सं 09817 कोटा से रीवा के लिए प्रस्थान सुबह 08:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रात 01:45 बजे आगमन कर रीवा अगले दिन सुबह 07:30 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में रीवा से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज शाम 18:30 बजे आगमन कर कोटा अगले दिन सुबह 09.45 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा से रीवा के बीच इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मानिकपुर, जैतवार, कैमा एवं हिनौतारामबन स्टेशनों पर रुकेगी।रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस मेला स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है। यात्री मेला स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Back to top button