katniमध्यप्रदेश

चौपाटी कटनी में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा एसपी ने दिया पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र

चौपाटी कटनी में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा एसपी ने दिया पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्

कटनी-चौपाटी कटनी में चाकूबाजी की घटना घटित हुई है, तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कटनी ले जाया गया। जहां घायलों से नाम व पता पूछने पर अपना नाम रोशन सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष, उत्कर्ष दुबे उम्र 22 वर्ष एवं विशेष कारीकांत उम्र 20 वर्ष सभी निवासी गायत्री नगर कटनी का होना बताए। रोशन सिंह एवं उत्कर्ष दुबे को गंभीर चोट आने के कारण ईलाज दौरान शासकीय अस्पताल कटनी में मृत्यु हो गई। घायल विशेष कारीकांत से पूछताछ करने पर बताया कि सागर उर्फ तातलो उर्फ गुरूप्रसाद निषाद एवं सूरज उर्फ सूजल उर्फ साहिल निषाद से पुरानी रंजिश चली आ रही है। हम तीनों दोस्त है जो चौपाटी में चाय नास्ता करने आए थे जहां पर सागर उर्फ तातलो और सूरज अपने साथी के साथ पहले से खड़े थे। हम लोगों को देखते ही बोले कि आज सही जगह, सही टाइम पर मिले हो और फिर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे। हम लोगों ने गाली देने से मना किया तो सागर उर्फ तातलो बोला कि सभी अपने-अपने चाकू निकालो आज इन तीनों को जान से ही खत्म कर देते है और तीनों अपने अपने पास रखे चाकू से मारकर चोटें पहुंचाए। हम लोग चिल्लाने लगे तो वहां पर भीड़ इकट्ठा होने लगी तो वे तीनों वहां से भाग गए। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में हत्या व हत्या के प्रयास का अप.क्र. 689/25 धारा 296, 109(1), 103(1), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीमों का गठन किया गया। जिसमें उनि. अरुणपाल सिंह, उनि. कुलदीप सिंह को हमराह स्टाफ के लगाया गया।
घटना के 24 घंटे के अंदर ही घटनाकारित करने वालों को मुखबिर की सूचना पर बंगला पुरैनी के पास स्थित खाली प्लॉट में अपनी उपस्थिति छिपाते हुए बाहर भागने की फिराक में थे, जिन्हें अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया गया तो सागर उर्फ तातलो ने बताया कि रोशन सिंह अपने साथियों के साथ मुझे जहां भी मिलता था, तो अड़ी देता था व वाद-विवाद करने पर उतारू हो जाता था। जिसके कारण मैं अकेले घूमना बंद कर दिया था और अपने साथियों के साथ ही घूमता था। दिनांक 27-28.07.2025 की मध्य रात्रि हम लोग पहले से चौपाटी गए थे जहां कुछ देर बाद रोशन सिंह भी अपने साथियों के साथ पहुंचा। गाड़ी हटाने को लेकर विवाद होने लगा जिस पर से मैनें और मेरे दोनों साथियों ने मिलकर घटना कारित करना बताए। जिनसे घटना में प्रयुक्त चाकू एवं बदन पर पहने कपड़े जिस पर खून के धब्बे है एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की गई है। घटना कारित करने वाले तीनों व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष से कम होना पाया गया है। जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड कटनी के समक्ष पेश किया गया है।

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में मुख्य भूमिका-थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उनि. कुलदीप सिंह, अरूणपाल सिंह, योगेश मिश्रा, सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, आर. अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजय सिंह, अनमोल सिंह, दीपक तिवारी, हरिओम सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई दिनेश सेन एवं विकास राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा पूरी टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

Back to top button