katniमध्यप्रदेश

नशा मुक्ति अभियान” के तहत कोतवाली पुलिस को मिली सफलता – 09.40 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दो महिला तस्करों की भूमिका उजागर

“नशा मुक्ति अभियान” के तहत कोतवाली पुलिस को मिली सफलता – 09.40 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दो महिला तस्करों की भूमिका उजाग

कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गश्त के दौरान पुलिस टीम जब आदि शिवधाम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, तभी संदिग्ध अवस्था में मौजूद व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई। पूछताछ में उसने अपना नाम कैलाश निषाद पिता रामचंद्र निषाद उम्र 37 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक बताया। उसके पास से काले बैग में 09.40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया।
मौके पर ही मादक पदार्थ की पुष्टि कर, गवाहों की उपस्थिति में विधिवत पंचनामा तैयार कर स्मैक को जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे स्मैक पूजा निषाद एवं भारती निषाद नामक महिलाओं द्वारा बिक्री के लिए दी गई थी।
उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना की जा रही है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
यह कार्यवाही नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश व नेटवर्क की जानकारी हेतु विवेचना जारी है।

Back to top button