Verna को मुँह तोड़ जवाब देने आई Kia की लग्जरी SUV Kia K5 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ
Verna को मुँह तोड़ जवाब देने आई Kia की लग्जरी SUV Kia K5 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ SUVगाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन Sedan गाड़ियों को भी मार्केट में कुछ कम पसंद नहीं किया जाता है। इस सेगमेंट की किंग मानी जाती है ,Verna, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में ग्राहकों के दिल पर राज करती है लग्जरी कार में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ बेहद ही लाजवाब लुक भी देखने को मिल जाता है।
Kia K5 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इंजन
Kia K5 में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बेहद ही अच्छी क्वालिटी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Kia K5 की ल़ॉन्चिंग प्राइस कंपनी द्वारा 20.84 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। जैसे ही जानकारी आती है , आप लोगो के साथ साझा कर देंगे।
Kia K5 इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जर और कई USB चार्जिंग पोर्ट हैं। साथ ही, स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।