
सीबीएससी वेस्ट जोन स्केटिंग कॉम्पिटिशन जो की गुजरात में मदर केयर स्कूल में आयोजित किया गया है जिसमें ऑफिशियल रेफरी का रोल कटनी के रंकित चक्रवर्ती जी प्ले कर रहे है। यह प्रतियोगिता 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक रखा गया है। वेस्ट जोन में शामिल राज्य , मध्य प्रदेश, राजस्थान,गुजरात, दमन और डीयू के रेफरी भी उपस्थित हैं।जिसमे मध्य प्रदेश के 4 रेफरी है जिस में कटनी के रंकित चक्रवर्ती जी शामिल है । इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से लगभग 800 स्केटर्स ने भाग लिया है।