Latest

कटनी की अपराजिता को B.Sc फोरेंसिक साइंस में मिला गोल्ड मेडल

कटनी की अपराजिता को B.Sc फोरेंसिक साइंस में मिला गोल्ड मेडल,

...

कटनी। श्री कृष्णधाम कॉलोनी कटायेघाट कटनी निवासी सुश्री अपराजिता तिवारी को बी एस सी फोरेंसिक साइंस में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। है।प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालयआयुध निर्माणी कटनी से शुरू करने वाली बचपन से होनहार अपराजिता ने प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक की कक्षाओं में प्रथम स्थान बनाकर प्रतिभाशाली विद्यार्थी रही है।कटनी का गौरव बढ़ाने वाली बेटी ने अपनी सफलता का श्रेय आयुध निर्माणी कर्मचारी अपने पिता संत तुलसी तिवारी , माता श्रीमती अंजना तिवारी तथा अपने शिक्षकों को दिया है।

 

इसे भी पढ़ें-  विजयराघवगढ़ में 13 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव: सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए मौका
Show More
Back to top button